बिजनौर: मंडावली थाना क्षेत्र में एक किसान अपने खेत में पराली जला रहा था. इसके चलते पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मौसम में आए बदलाव के चलते शासन के सख्त रवैया के बावजूद भी गुरमेश सिंह अपने खेत में पराली जला कर प्रदूषण फैला रहा था. प्रशासन के लाख दावों के बाद भी किसान बेखौफ होकर खेतों के अवशेष को जलाने में लगे हुए हैं.
बिजनौर: खेत में पराली जलाने पर किसान को किया गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में एक किसान को खेत में पराली जलाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रदूषण फैलाने और वातावरण को खराब करने के आरोप में किसान को गिरफ्तार किया गया.
उधर प्रशासन ने अधिकारियों को खास तौर पर निर्देशित किया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने गुरमेश सिंह को धारा 278, 291 और 290 के तहत प्रदूषण फैलाने और वातावरण को खराब करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं डीएम रमाकांत पांडे ने एक प्रोग्राम के दौरान किसानों से और आम जनता से आवाहन किया है कि वह अपने खेतों में पराली न जलाए. इससे वातावरण दूषित हो रहा है, जिसकी वजह से हम सभी का आने वाला कल खतरे में है.