बिजनौर:थाना कोतवाली शहर के जाटान मोहल्ले के रहने वाले मेडिकल व्यापारी अशोक वर्मा से बटलर गैंग के बदमाशों ने एक दिन पहले फोन पर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पुलिस को इस रंगदारी की सूचना पीड़ित द्वारा दी गई थी. एसपी सिटी के निर्देश पर स्वाट टीम व पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मंडावर के पास प्रीतम द्वार से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बिजनौर: बटलर गैंग के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - लक्ष्मी निवास मिश्र,एसपी सिटी
जेल में बंद विनीत उर्फ बटलर गैंग के दो और कुख्यात बदमाशों को एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों पर एक दिन पहले जाटान के रहने वाले मेडिल व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दैने का आरोप था.
गिरफ्तार हुए अपराधियों के नाम कपिल व अवनीश कुमार उर्फ रिंकू है. इन्हें अवैध शस्त्रों, एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट और बटलर द्वारा लिखी गई पर्चियों व मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश विनीत उर्फ बटलर गैंग के सदस्य हैं और बटलर द्वारा जेल से दी गई पर्चियों में लिखे नाम के लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करते हैं.
विनीत उर्फ बटलर जेल की सलाखों के पीछे रहकर अपने गैंग से जुड़े हुए युवकों से रंगदारी वसूलने का काम करता है. बटलर पैसे वाले लोगों को चिन्हित कर अपनी पत्नी सोनी के नाम की पर्ची बनाकर देता है, यह पर्चियां सोनी बटलर गैंग के सदस्य रिंकू, सद्दाम ,कपिल व सलमान नाम के रंगदारी वसूलने वाले बदमाशों को देती थी, जिसके तहत यह बदमाश लोगों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहे थे.
-लक्ष्मी निवास मिश्र,एसपी सिटी