उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में ढाई लाख का कुख्यात बदमाश आदित्य राणा ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल

बिजनौर में मंगलवार रात को मुठभेड़ में 2.5 लाख के इनामी आदित्य राणा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

By

Published : Apr 12, 2023, 8:47 AM IST

मुठभेड़ में बदमाश आदित्य राणा ढेर
मुठभेड़ में बदमाश आदित्य राणा ढेर

मुठभेड़ में बदमाश आदित्य राणा ढेर

बिजनौर: जिले का रहने वाला 2.5 लाख का कुख्यात इनामी आदित्य राणा और उसके साथियों के बीच में मंगलवार रात को पुलिस से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल आदित्य राणा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आदित्य अपने अन्य साथियों के साथ जंगल में कही फरार होने के चक्कर में था.

कुख्यात बदमाश आदित्य 24 अगस्त 2022 को पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर शाहजहापुर ढाबे से फरार हो गया था. लखनऊ जेल में बंद बदमाश 23 अगस्त को बिजनौर कोर्ट पेशी पर आया था. 24 अगस्त को लखनऊ लौटते वक़्त बीच रास्ते में शाहजहांपुर जिले के ढाबे से मंगलवार रात आदित्य फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, फिरौती जैसी संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार रात आदित्य राणा अपने साथियों के साथ सुरक्षित ठिकाने की तरफ जाएगा. तभी पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढनपुर पहुंच गई. फायरिंग के दौरान कुख्यात बदमाश को गोली लगी. इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई. इस गोलीबारी में पुलिस के 5 लोग भी घायल हुए, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

थाना स्योहारा के छोटे से गांव राहु नंगला का रहने वाला आदित्य राणा का क्राइम की दुनिया में बड़ा नाम था. आदित्य राणा बिजनौर से लेकर पश्चिमी यूपी, दिल्ली, उद्धमसिंघ नगर में गैंग बनाकर लूट, डकैती, फिरौती, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला चुका था. आदित्य राणा साल 2017 में भी मुरादाबाद पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो चुका था. पुलिस व खुफिया तंत 2017 में भी आदित्य को पकड़ न सका था. खुद आदित्य ने बिजनौर कोर्ट में सरेंडर किया था. आदित्य कुछ महीने बिजनौर जेल में रहा. लेकिन, जेल की गतिविधि देखते हुए आदित्य राणा को लखनऊ जेल में शिफ्ट करना पड़ा था.

आदित्य राणा लखनऊ से तीन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में 23 अगस्त की रात में बिजनौर कोर्ट में किसी मामले में पेशी पर आया था. बिजनौर कोर्ट से वापसी के दौरान 24 अगस्त को शाजहांपुर जिले के रेड चिल्ली ढाबे पर उसने कुछ खाना खाने की पुलिसकर्मियों से इच्छा जाहिर की. पुलिसकर्मियों ने ढाबे पर रुककर उसके साथ खुद भी खाना खाया. लेकिन, उसी दौरान शातिर बदमाश लघुशंका करने के बहाने ढाबे से रात एक बजे के आसपास पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तब से लेकर आज तक कुख्यात बदमाश आदित पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश आदित्य राणा मंगलवार रात को किसी सुरक्षित ठिकाने पर जाने की सोच रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्योहारा थाना क्षेत्र के बुधनपुर इलाके में घेराबंदी करके बदमाश को जब पकड़ना चाहा तो वह और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, कुख्यात बदमाश आदित्य इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आदित्य राणा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 43 से ज़्यादा संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं. इसमें 6 मर्डर के और 13 लूट के मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढ़े:दहेज हत्या में पति को उम्रकैद, सास और ससुर को 10-10 साल का कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details