उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर के खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखिए Video

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण बिजनौर के खेत में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

Etv Bharat
हेलीकॉप्टर की इमेरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Oct 31, 2022, 4:13 PM IST

बिजनौरः नैनीताल से पिथौरागढ़ जा रहे पवन हंस कंपनी के एक निजी हेलीकॉप्टर को अचानक से बिजनौर के खेत में लैंड कराना पड़ा. हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने आनन-फानन में बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के एक खेत में इमेरजेंसी लैंडिंग करा दी. लैंडिंग के बाद इस हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है.

पायलट ने बताया कि वह नैनीताल से एक यात्री को लेकर पिथौरागढ़ जा रहे थे. अचानक से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की सूझबूझ से बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के मीरापुर गांव के खेत में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उधर, टेक्निकल टीम के आने के बाद हेलीकॉप्टर को ठीक करने की बात कही जा रही है, जिसके बाद ही यह हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा. उधर, खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने के कारण आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इमेरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर

अफजलगढ़ थाने के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि अचानक से हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में लैंड कराया गया है. हेलीकाप्टर लैंडिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई भी हादसा नहीं हुआ है. इसमें बैठे दो पायलट और एक यात्री सुरक्षित है. हेलीकॉप्टर के पायलट से बात हुई है. उन्होंने टेक्निकल टीम को सूचना दी है. जल्द ही वे यहां पहुचेंगे और हेलीकॉप्टर को ठीक करेंगे.

ये भी पढ़ेंःआगरा में निर्माणाधीन एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से 30 फीट की ऊंचाई से एक कुंतल का जैक गिरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details