बिजनौरः नैनीताल से पिथौरागढ़ जा रहे पवन हंस कंपनी के एक निजी हेलीकॉप्टर को अचानक से बिजनौर के खेत में लैंड कराना पड़ा. हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने आनन-फानन में बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के एक खेत में इमेरजेंसी लैंडिंग करा दी. लैंडिंग के बाद इस हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है.
पायलट ने बताया कि वह नैनीताल से एक यात्री को लेकर पिथौरागढ़ जा रहे थे. अचानक से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की सूझबूझ से बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के मीरापुर गांव के खेत में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उधर, टेक्निकल टीम के आने के बाद हेलीकॉप्टर को ठीक करने की बात कही जा रही है, जिसके बाद ही यह हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा. उधर, खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने के कारण आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.