उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर बॉर्डर पर फंसे यात्रियों के लिए आपातकालीन बस सेवा शुरू

उत्तर प्रदेश के बिजनौर बॉर्डर पर फंसे लोगों को लाने के लिए आपातकालीन बस सेवा शुरू की गई है. इन सभी बसों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये यात्रियों को एक निर्धारित दूरी पर बैठकर यात्रा करने के लिये कहा जा रहा है.

आपातकालीन बस सेवा शुरू
आपातकालीन बस सेवा शुरू

By

Published : Mar 28, 2020, 7:32 PM IST

बिजनौर: कोरोना वायरस के चलते देश भर में 21 दिन तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस दौरान कई जनपदों में लोग फंसे हुए हैं. इन लोगों को गृह जनपद लाने के लिए बिजनौर जिला प्रशासन के निर्देश पर रोडवेज विभाग ने आपातकालीन बस सेवा शुरू कर दी है.

बिजनौर बॉर्डर पर फंसे लोगोंं के लिए आपातकालीन बस सेवा शुरू

इस कड़ी में 10 रोडवेज बसों को गाजियाबाद के लाल कुआं बॉर्डर के लिए रवाना किया गया है. आपातकालीन सेवा में लगी रोडवेज बसों द्वारा दूसरे जनपदों में फंसे लोगों को अपने गृह जनपद लाया जाएगा.

इन सभी बसों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये यात्रियों को एक निर्धारित दूरी पर बैठकर यात्रा करने के लिये कहा जा रहा है, जिससे कोरोना जैसी महामारी से इन सभी यात्रियों को बचाकर उनके स्थानों तक पहुंचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, सपा में शोक की लहर

10 रोडवेज बसों को गाजियाबाद लाल कुआं बॉर्डर के लिए रवाना किया है. साथ ही अगर जरूरत पड़ेगी तो और बसों को भी लगाया जाएगा.
-विनोद कुमार मौर्य, एआरएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details