बिजनौर: वन विभाग की लापरवाही की वजह से जिले में गन्ने की खेत की रखवाली कर रहे किसान पर अचानक से हाथी ने हमला बोल दिया, जिसकी वजह से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाथी के हमले से व्यक्ति की मौत
जिले के रायपुर सादात थाने के प्रेमनगर इलाके के निवासी चमन सिंह बीती रात अपने साथी के साथ खेत में गन्ने की रखवाली कर रहे थे, तभी उसी दौरान जंगल से निकलकर आए जंगली हाथी ने चमन सिंह पर हमला कर दिया, जबकि दूसरा साथी भागने की वजह से बच गया.