उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हाथी ने किया हमला, मौत - elephant killed a farmer in bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गन्ने के खेत में रखवाली कर रहे एक किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जंगली हाथी के वार से व्यक्ति की मौत

By

Published : Nov 22, 2019, 11:48 PM IST

बिजनौर: वन विभाग की लापरवाही की वजह से जिले में गन्ने की खेत की रखवाली कर रहे किसान पर अचानक से हाथी ने हमला बोल दिया, जिसकी वजह से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जंगली हाथी के वार से व्यक्ति की मौत.

हाथी के हमले से व्यक्ति की मौत
जिले के रायपुर सादात थाने के प्रेमनगर इलाके के निवासी चमन सिंह बीती रात अपने साथी के साथ खेत में गन्ने की रखवाली कर रहे थे, तभी उसी दौरान जंगल से निकलकर आए जंगली हाथी ने चमन सिंह पर हमला कर दिया, जबकि दूसरा साथी भागने की वजह से बच गया.

इलाके में फैली दहशत
हाथी के हमले के बाद चमन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अचानक हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: खेत में पराली जलाने पर किसान को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details