बिजनौर: थाना कोतवाली शहर के उमरी गांव में एक सविंदा लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर मुआवाजे की मांग की है, हालांकि बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिजनौर: लाइनमैन की करंट लगने से मौत - बिजनौर लाइनमैन की मौत
यूपी के बिजनौर जिले में बिजली के खंभे में चढ़कर लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों के हंगामे के बाद एसडीओ ने मुआवजा दिलाने की बात कही है.
दरअसल, अकबराबाद फीडर क्षेत्र में बिजली लाइन को ठीक करने के लिए सविंदा कर्मी चेतराम उमरी गांव गया था, मृतक के बेटे कपिल कुमार ने बताया की शटडाउन लेने के बाद भी बिजली लाइन अचानक से चालू कर दी गई, जिससे लाइनमैन की बिजली के पोल पर ही करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि घण्टों तक शव खंभे पर लटका रहा, लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं गया.
हालांकि बाद में एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कहकर परिजनों को शांत कराया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.