उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: किरतपुर के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ चुनाव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किरतपुर के ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसके बाद मंगलवार को मतदान कराया गया. इस चुनाव की मतगणना हाईकोर्ट के आदेश के बाद की जाएगी.

etv bharat
अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद हुआ चुनाव.

By

Published : Jan 29, 2020, 1:50 AM IST

बिजनौर:जिले के किरतपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को वोटिंग कराई. इसमें 86 बीडीसी सदस्यों में से 55 सदस्यों ने मतदान किया है. यह वोटिंग एसडीएम नजीबाबाद की देखरेख में की गई. इस चुनाव की मतगणना हाईकोर्ट के आदेश पर की जाएगी.

अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद हुआ चुनाव.

किरतपुर ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार पर कुछ दिनों पहले विकास कार्यो में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था. कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ जिलाधिकारी के समक्ष शपथ पत्र देकर उनको कार्यमुक्त करने की गुहार लगाई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. ब्लॉक प्रमुख पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट गए, जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को मतदान कराने को कहा.

इसे भी पढ़ें-अदनान समी को पद्मश्री तो पाक मुस्लिमों को नागरिकता क्यों नहीं : मायावती

हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी ने 28 जनवरी को अविश्वास लाने के लिए मतगणना का आदेश दिया था. मंगलवार को किरतपुर ब्लॉक के डबाकरा हाल में एसडीएम नजीबाबाद की अध्यक्षता में मतदान हुआ. ब्लॉक के कुल 88 बीडीसी सदस्यों में से 55 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया. मतदान के बाद मतपेटिका को सील बन्द कर जिला कोषागार में रखवा दिया गया है. वहीं हाईकोर्ट का आदेश है कि जब तक अग्रिम आदेश जारी न हो तब तक इन मतों की गणना नहीं की जाएगी.

वहीं किरतपुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली अनिता देवी ने ब्लॉक कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज की तारीख मुकर्रर होने के बाद भी ब्लॉक किरतपुर का पूरा स्टाफ इस चुनाव को टालने में लगा हुआ था. एसडीएम नजीबाबाद के दखल के बाद यह चुनाव सम्प्पन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details