उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दो पक्षों में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत - बिजनौर पुलिस

यूपी के बिजनौर में दो पक्षों की मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि बीमार व्यक्ति को दूसरे पक्ष के लोगों ने पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं.

bijnor
अस्पताल के बाहर एक पक्ष की भीड़.

By

Published : May 30, 2020, 2:36 PM IST

बिजनौर:जिले के थाना कोतवाली शहर के बेगावाला गांव में दो दिन पहले देर शाम को खेल-खेल में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे व पथराव हुआ. ग्रामीणों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था. इसके बावजूद शनिवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस दौरान घर में रखे सामान तोड़ दिए. पीड़ित परिवार को आरोप है कि आरोपियों ने उसके बुजुर्ग पिता को बहुत पीटा.

पीड़ित के पिता को अस्पताल लेकर पहुंचने पर उनकी मौत हो गई. डॉक्टर्स ने इस घटना में हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया है.

सरकारी डॉक्टर प्रेम प्रकाश का कहना है कि झगड़े के दौरान बीमार पिता के सीने में दर्द होने के कारण हार्ट अटैक से मौत हुई है. उधर पीड़ित वसीम ने दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाने में दी है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details