उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: अवैध शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, 1500 लीटर लहन बरामद - police raid on illegal liquor traders in bijnor

जिले में अवैध शराब का कारोबार रहे लोगों पर पुलिस ने बड़ी छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने आठ तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 1500 लीटर लहन और 350 लीटर शराब बरामद की है.

मामले की जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

By

Published : Jun 9, 2019, 2:48 PM IST

बिजनौर:जनपद में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है. अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत की घटना भी जिले के कई क्षेत्रों में हो चुकी है. मुरादाबाद के मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने शुक्रवार देर रात अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर छापेमारी की. इस दौरान आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • थाना कोतवाली शहर सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दबिश दी.
  • इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • एसपी ने शुक्रवार रात पुलिस टीम के साथ दबिश देते हुए मौके से भारी मात्रा में 1500 लीटर लहन, 360 लीटर कच्ची शराब और भट्टी सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
  • एसपी संजीव त्यागी ने शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वालों का खुलासा किया है.
  • पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details