बिजनौर:लॉकडाउन 4.0 के दौरान सोमवार को ईद पर ईदगाह पर नमाज नहीं होगी. इसको लेकर ईदगाह के इमाम ने सभी नमाजियों को सतर्क कर दिया है कि ईद की नमाज सभी लोग अपने घरों में ही पढ़ें. मस्जिद के धर्म गुरुओं ने घरों पर नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया है.
बिजनौर: ईदगाह में नहीं पढ़ी जाएगी ईद की नमाज
बिजनौर जिले में लॉकडाउन 4.0 के मद्देनजर घर पर नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है. नमाज के दौरान नमाजियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये भी कहा गया है.
मस्जिद में नमाज पढ़ने पर होगी कार्रवाई
अगर कोई भी व्यक्ति नमाज पढ़ता हुआ मस्जिद में पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि अगर ईद के त्योहार को लेकर कोई भी नमाजी लॉकडाउन के नियम को तोड़ते हुए मस्जिद में नमाज अदा करता हुआ मिला. तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
25 लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र बताया कि जनपद के नजीबाबाद क्षेत्र में 3 मस्जिदों में नमाज पढ़े जाने की तैयारी को लेकर पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.