उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः चाइनीज पिचकारियों पर कोरोना वायरस का असर, होली में बढ़े पिचकारियों के दाम - बिजनौर में चाइनीज पिचकारी की मांग

कोरोना वायरस से जहां चीन में कई लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं इसका असर भारत के व्यापार पर भी दिखने लगा है. बिजनौर के व्यापारी चाइनीज पिचकारी की जगह भारत की बनी पिचकारी बेच रहे हैं.

होली में बढ़े पिचकारियों के दाम
होली में बढ़े पिचकारियों के दाम

By

Published : Mar 3, 2020, 8:23 PM IST

बिजनौरः कोरोना वायरस का असर भारत के व्यापार पर भी दिखने लगा है. होली के त्योहार में चाइना से पिचकारी ना आने के कारण मार्केट में पिचकारियों की जहां कमी है, तो वहीं व्यापारी भारत में बनी पिचकारिओं को ऊंचे दामों में बेच रहे हैं.

पिचकारियों पर कोरोना वायरस का असर.

शहर के बाजारों में हर साल की तरह इस बार पिचकारी की धूम नहीं दिख रही है. बाजार में वह रौनक नहीं है. चाइना में कोरोना वायरस फैलने के कारण चाइनीज पिचकारी जनपद में नहीं आ पा रही है. इस कारण जनपद के पिचकारी व्यापारी भारत में बनी पिचकारी बेच रहे हैं.

पढ़ें-सीएम योगी ने बनाया रिकॉर्ड, यूपी में बीजेपी के सबसे लंबे समय तक रहने वाले बने मुख्यमंत्री

व्यापारी ताहिर ने बताया कि चाइना में कोरोना वायरस की वजह से पिचकारियां कम आ रही हैं. हम भारत में बनी पिचकारी बेच रहे हैं. पिचकारी के व्यापार में अबकी बार व्यापारियों को नुकसान होने की संभावना है. पिचकारी खरीदने आए गौरव ने बताया कि मार्केट में चाइनीज पिचकारी की कमी की वजह से व्यापारी ज्यादा दामों पर पिचकारियों को बेच रहे हैं. जिससे आम लोग अबकी बार अपने बच्चों के लिए पिचकारी खरीदने में असमर्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details