उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: हानिकारक तरंगों से रक्षा करेंगी ये इको फ्रेंडली राखियां - बिजनौर में इको फ्रेंडली राखी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मार्केट में ईको फ्रेंडली राखियों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है. ये राखियां गाय के गोबर से तैयार की जाती हैं और इनकी मांग देशभर में हैं.

इको फ्रेंडली राखी.

By

Published : Aug 13, 2019, 5:29 PM IST

बिजनौर:राखी के त्योहार के चलते पूरे बाजारों में तरह-तरह की राखियां देखने को मिल रही हैं. जहां एक तरफ बाजारों में चमचमाती राखियों का काफी चलन हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले में ऐसी अनोखी राखियां भी देखने को मिल रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

गाय के गोबर से तैयार की जाती हैं ये राखियां.

मार्केट मेंईको फ्रेंडलीराखियों की मांग-

  • मार्केट में बढ़ी ईको फ्रेंडली राखियों की मांग.
  • गाय के गोबर से तैयार की जाती हैं ये राखियां.
  • ये राखियां न सिर्फ जिले में बल्कि देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं.
  • गाय के गोबर से बनी ये राखियां कई हानिकारक तरंगों से बचाएंगी.
  • रक्षाबंधन के बाद इन राखियों को उर्वरक की तरह भी इस्तेमाल कर गमले में डाल सकते हैं.

गोबर से बनी राखियों को लेकर कुंभ गई थी, जहां पर आनंद श्री विभूषित महामंडलेश्वर मां, श्री योग योगेश्वरी यति, श्री पंचदशी जाम जूना अखाड़ा ने खूब प्रशंसा की और सुझाव दिया कि ये राखियां मार्केट में भी बेची जानी चाहिए. तभी से मैंने गाय के गोबर से बनी इन राखियों को बाजार में उतारा.
-अलका, गो सेविका

ABOUT THE AUTHOR

...view details