उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: ई-चालान अभियान की शुरुआत, दो पहिया वाहन चालकों को बांटे गए हेलमेट - सड़क सुरक्षा अभियान

यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बिजनौर में एसपी ने क्षेत्र में ई-चालान अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के दौरान लोगों को यातायात नियमों का महत्व बताया गया. इसके साथ ही हेलमेट भी बांटा गया.

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करती महिला विधायक सूची चौधरी

By

Published : Jul 8, 2019, 9:22 PM IST

बिजनौर: यातायात नियमों को लेकर एसपी द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ई-चालान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए पुलिस और क्षेत्रीय विधायक द्वारा सुरक्षा नियम के कानून बताए जा रहे है. साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया जा रहा है.

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करतीं महिला विधायक.

अभियान की खास बातें-
⦁ अभियान की शुरुआत एसपी संजीव त्यागी और विधायक सूची चौधरी द्वारा की गई.
⦁ अभियान के तहत स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरुक किया गया.
⦁ दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किया गया.
⦁ सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया.
⦁ कार्यक्रम के दौरान एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ यातायात अर्चना सिंह, टीएसआई संजय सिंह मौजूद थे.

जनपद बिजनौर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हेलमेट पहनने के लिए जागरुकता और ई-चालान व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विधायक ने ई-चालान अभियान का उद्घाटन किया. जनपद बिजनौर पुलिस चालान काटने के लिए ई व्यवस्था को इस्तेमाल करेगी.
-संजीव त्यागी,एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details