उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर आवागमन ठप - बिजनौर खबर

तेज बारिश के चलते उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली नदियां उफान पर हैं. इससे बिजनौर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर कई फीट पानी भरने से प्रशासन ने मार्ग के आवागमन पर रोक लगा दी है.

भारी बारिश के चलते बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बंद.

By

Published : Jul 14, 2019, 4:18 PM IST

बिजनौर: पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे बिजनौर-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर कई फीट पानी भर गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है. लगातार हो रही बारिश से जनपद के कई गांव भी बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं. बहरहाल प्रशासन ने खादर क्षेत्र से लगे गांव के लोगो कों अलर्ट कर दिया है.

भारी बारिश के चलते बिजनौर-हरिद्वार मार्ग बंद.
  • उत्तराखंड की सीमा पर बहने वाली कोटावाली, रतनाल, लकड़हान और सूखा नदी ऊफान पर हैं.
  • जनपद के एनएच-119 हरिद्वार मार्ग पर कई फीट पानी भरने से मार्ग को बंद कर दिया है.
  • पुलिस प्रशासन ने यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे वाहनों पर रोक लगा दी है.
  • वाहनों पर लगी रोक की वजह से सड़कों पर काफी लंबा जाम लगा है.
  • इसकी वजह से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना पड़ रहा है.
  • पानी बढ़ने के कारण हरिद्वार जाने वाले लोगों को नजीबाबाद की तरफ से भेजा जा रहा है.
  • नदियों का बढ़ता जलस्तर बिजनौर के गंगा खादर से सटे गांव के लिये खतरा बना हुआ है.
  • अगर जल्द ही बारिश नहीं रुकी तो बिजनौर जनपद के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details