बिजनौर: जिले में इमरजेंसी सेवा में लगे सभी कर्मचारी और अधिकारियों को इस समय अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाना पड़ रहा है. वहीं जनपद के डीएसपी महेश कुमार और उनकी पत्नी डीएसपी अर्चना सिंह दोनों पुलिस का फर्ज निभाते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही समय मिलने पर अपने बच्चों और मां का ख्याल भी रख रहे हैं.
बिजनौर लॉकडाउन: ड्यूटी पर तैनात दोनों पति-पत्नी बने देश की मिसाल - ड्यूटी पर तैनात दोनों पति-पत्नी बने देश की मिसाल
यूपी के बिजनौर में डीएसपी महेश कुमार और उनकी पत्नी डीएसपी अर्चना सिंह दोनों पुलिस का फर्ज निभाते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इस महामारी में दोनों पति-पत्नी को एसपी संजीव त्यागी की तरफ से कोरोना फाइट फेसबुक पेज का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है.
डीएसपी अर्चना सिंह
'पूरा करना है देश का फर्ज'
डीएसपी महेश कुमार की मां दोनों बच्चों को घर में संभाल रही हैं. डीएसपी महेश और उनकी पत्नी का कहना है कि परिवार से पहले देश के प्रति उनका जो फर्ज है वह उन्हें पूरा करना है. इसलिए दोनों पति-पत्नी रोजाना अपने फर्ज को पूरा करने के लिए घर से निकलते हैं और लॉकडाउन में सभी जरूरतमंद नागरिकों की सुरक्षा और व्यवस्था में लगे हैं.