उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुरानी रंजिश में चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या - दो भाईयों की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दो चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं.

चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Sep 26, 2019, 11:15 PM IST

बिजनौर:जनपद के थाना बढ़ापुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मोहल्ले के एक युवक ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को लेकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वहीं डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या
पुरानी रंजिश में दो चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या-

बढ़ापुर क्षेत्र के रहने वाले राहुल और लाला दोनों चचेरे भाई हैं. यह दोनों अपने दो दोस्तों के साथ गांव में एक जगह पर बैठे हुए थे. तभी गांव के रहने वाले जॉनी नाम के युवक ने आकर तमंचे से फायर करके दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. चश्मदीद रवि कश्यप ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर जॉनी ने इन दोनों को मौत के घाट उतारा है. दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात से जहां मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:-तेजस में यात्रियों को मिलेगा एक आधुनिक गाड़ी का पूरा अनुभव :अश्विनी श्रीवास्तव

ABOUT THE AUTHOR

...view details