उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या - धौकलपुर गांव में डबल मर्डर

बिजनौर जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां दिनदहाड़े चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

double murder in bijnor
बिजनौर में डबल मर्डर से सनसनी.

By

Published : May 9, 2021, 12:05 PM IST

बिजनौर:रविवार को थाना कोतवाली शहर अंतर्गत धौकलपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डबल मर्डर से सनसनी.

बता दें कि वीर सिंह, उसके भतीजे अंकुर और एक व्यक्ति को दो साल पहले हत्या के एक मामले में जेल भेजा गया था. अभी हाल में ही वीर सिंह और उसका भतीजा अंकुर जेल से छूट कर आए थे. जबकि हत्या में शामिल तीसरा व्यक्ति अभी भी जेल में बंद है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

ये भी पढ़ें :महामारी अधिनियम के तहत सपा विधायक समेत 34 लोगों पर मुकदमा दर्ज

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले को लेकर गांव में 2 साल पहले 15 अगस्त को एक हत्या हुई थी. इस हत्या में वीर सिंह, उसका भतीजा अंकुर और उनका एक साथी जेल में बंद था. अभी हाल ही में वीर सिंह और उसका भतीजा जेल से छूट कर आया था. दूसरे पक्ष द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर दोनों की हत्या की गई है. पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जल्द ही दूसरे पक्ष के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details