उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कुत्तों ने किसान को नोचकर उतारा मौत के घाट - dog attacked on farmer

जिले में पशुओं के लिए चारा लेने गए एक किसान को कुत्तों ने नोचकर मार डाला. दरअसल किसान खेत में चारा लेने जा रहा था. इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया.

कुत्तों के हमले से किसान की मौत.

By

Published : Jun 27, 2019, 3:16 PM IST

बिजनौर: थाना कोतवाली शहर के गजरौला शिव गांव में कुत्तों ने एक किसान को नोचकर मार डाला. दरअसल, किसान जानवरों के लिए चारा लेने खेत गया हुआ था. तभी कुत्तों ने किसान पर हमला बोल दिया. कुत्तों के हमले के बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई. देर के बाद किसान के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया. वहीं किसान खेत में मृत अवस्था में मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कुत्तों के हमले से किसान की मौत.

क्या है मामला
⦁ गजरौला शिव गांव में कुत्तों के झुंड ने अब तक तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.
⦁ कुत्तों के हमले के बाद पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. गांव के लोग अब खेत पर जाने से डरने लगे हैं.
⦁ इन मौतों को लेकर ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग से शिकायत भी की.
⦁ इसके बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी जंगली कुत्तों को पकड़ने को लेकर कार्रवाई नहीं कर रहा है.
⦁ बता दें कि गुरुवार सुबह शाहिद नाम का किसान घर से जानवरों के लिए चारा लेने निकला था.
⦁ इसी दौरान जंगली कुत्तों के झुंड ने किसान पर हमला बोल दिया.
⦁ कुत्तों के हमले से किसान की मौके पर ही मौत हो गई.
⦁ फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details