बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में डॉक्टरों ने बिजनौर नगर में रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की के पेट से 2 किलो 500 ग्राम बालों का गुच्छा निकाला. बच्ची को बाल नोचने और निगलने की आदत थी. लड़की की इस आदत से उसके माता पिता भी अनजान थे.
लड़की का इलाज करने वाले पीडियाट्रिक सर्जन डॉ प्रकाश ने बताया कि पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे बीना प्रकाश नर्सिंग होम में लाया गया. क्लीनिकल जांच के दौरान ऐसा लगा कि लड़की के पेट में कोई गांठ है. सीटी स्कैन के दौरान पेट में बालों का एक बॉल दिखा. बालों का एक हिस्सा उसकी छोटी आंत में भी जा रहा था. जिसकी वजह से बच्ची के पेट में अक्सर दर्द होता था और उसे उल्टी आती थी. पिछले कुछ समय से उसे कुछ भी खाया नहीं जा रहा था डॉ. प्रकाश ने बताया कि चूंकि बाल पेट में घुलता नहीं है, इसलिए वह पाचन तंत्र में जमा होने लगता है. जब लड़की ने ज्यादा बाल खा लिए तो बालों ने गेंद की शक्ल ले ली.