बिजनौर:सीएम योगी आज मुरादाबाद और बिजनौर जाएंगे. वो यहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अपने दो दिवसीय दौरे पर आज बिजनौर पहुंचेंगे. इस दौरान वह सबसे पहले मंडावर रोड स्थित नवनिर्मित पुलिस लाइन का लोकार्पण (Inauguration of newly constructed police line) करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम 3 सितंबर को दौरा करने के बाद रात्रि में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों से योजनाओं को लेकर बातचीत भी करेंगे. साथ ही इसी गेस्ट हाउस में वह विश्राम भी करेंगे. इसके बाद 4 सितंबर को सुबह 10:25 बजे वह बिजनौर के स्वेहेड़ी में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी जायजा करेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, सीएम प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 3 सितंबर को शाम 4:10 नई पुलिस लाइन में उतरेगा. 4:15 से लेकर 4:25 तक वह मालन नदी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे. साथ ही लगभग 6:00 बजे नवनिर्मित पुलिस लाइन में बनी बैठक में विकास योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद वह कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. साथ ही नवनिर्मित पुलिस लाइन से जनसभा (Public meeting from newly constructed police line) को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर नवनिर्मित पुलिस लाइन से पुरानी पुलिस लाइन पहुंचेगा, जहां पर 6:20 पर वह बिजनौर कलेक्ट्रेट के सभागार विदुर सभागार का भी लोकार्पण करेंगे. शाम को 7:15 बजे वह जनप्रतिनिधियों को और पार्टी के पदाधिकारियों से वार्तालाप करेंगे. जबकि बिजनौर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करने के बाद 4 सितंबर को सुबह 10:25 पर कार द्वारा पुरानी पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां हेलीकॉप्टर से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेंगे. फिर 4 सितंबर को 11:05 पर मुख्यमंत्री जिले रामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.