उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः डीएम-एसपी ने न्यायालय की सुरक्षा का लिया जायजा - कासगंज डीएम ने जेल का औचक निरीक्षण किया

बिजनौर के न्यायालय परिषर में हुए गोलीकांड की घटना से सबक लेते कासगंज में जिला जज ज्योत्सना शर्मा, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसपी सुशील घुले ने न्यायालय और जिला कारगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा और आने जानेवाले लोगों की सघन तलाशी ली गई.

ETV BHARAT
कासगंज के डीएम ने न्यायालय की सुरक्षा का जायजा लिया

By

Published : Dec 19, 2019, 9:26 AM IST

कासगंज:बिजनौर के न्यायालय में हुए गोलीकांड ने पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जिससे सबक लेते डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसपी सुशील घुले कासगंज न्यायालय पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण किया और सुरक्षा गार्डो को सभी लोगों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए. डीएम ने जेल की रसोई में बन रहे भोजन सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की.

कासगंज के डीएम ने न्यायालय की सुरक्षा का जायजा लिया

डीएम ने किया कासगंज न्यायालय का औचक निरीक्षण

  • बिजनौर कोर्ट में गोलीकांड से कासगंज प्रशासन सख्ते में है.
  • डीएम-एसपी ने कासगंज न्यायालय का औचक निरीक्षण किया.
  • सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.
  • जेल की रसोई का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: सीजेएम कोर्ट के भीतर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

बिजनौर कोर्ट में हुए गोलीकांड से कासगंज जिला प्रशासन सख्ते में है. जिसपर कार्रवाई करते जिलाधिकारी और एसपी ने जिला न्यायालय का औचक निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान अफसरों को जेल में सभी सुविधाएं चुस्त दुरुस्त मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details