उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने बच्चों को किया स्वेटर वितरित

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए गए. जिलाधिकारी का कहना है कि अभी तक कुल सवा लाख बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 50 हजार के आसपास छात्रों को अभी स्वेटर वितरित किए जाने हैं.

ETV BHARAT
सवा लाख स्वेटर बांटे गए-जिलाधिकारी

By

Published : Dec 3, 2019, 6:23 AM IST

बिजनौर: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसलिए जिले के डीएम और सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन पहुंचकर तकरीबन 140 बच्चों को स्वेटर वितरित किए. वहीं स्वेटर मिलने से स्कूली बच्चे भी खुश नजर आए.

सवा लाख स्वेटर बांटे गए-जिलाधिकारी.

सवा लाख स्वेटर बांटे गए
जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए. डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सवा लाख स्वेटर स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को दिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सभी स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा सके.

50 हजार स्वेटर बांटे जाएंगे
अभी तक कुल सवा लाख बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं, जबकि लगभग 50 हजार के आसपास छात्रों को अभी स्वेटर वितरित किए जाने हैं. करीब एक हफ्ते के अंदर सभी विद्यालयों में स्वेटर वितरित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details