उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: डीएम-एसपी ने मोटा महादेव मंदिर का किया निरीक्षण - कांवड़ यात्रा को लेकर किया गया निरीक्षण

यूपी के बिजनौर जिले में शिवरात्रि के त्योहार में कांवड़ यात्रा को देखते डीएम-एसपी ने मोटा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी और पुलिसकर्मियों दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम-एसपी ने मोटा महादेव मंदिर का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 13, 2020, 1:03 AM IST

बिजनौर:शिवरात्रि के त्योहार को देखते डीएम और एसपी ने बुधवार को मोटा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया. इसके साथ ही इस क्षेत्र से गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्राधिकारी और पुलिसकर्मियों दिशा निर्देश दिए.

डीएम-एसपी ने मोटा महादेव मंदिर का किया निरीक्षण.

शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िया काफी संख्या में मोटा महादेव मंदिर पहुंचकर जल अभिषेक करते हैं. इसके बाद हरिद्वार में जल चढ़ाने के लिए आगे बढ़ जाते हैं, जिसे देखते हुए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर: एक गाय के गोमूत्र और गोबर से 5 एकड़ की जैविक खेती कैसे कर रहा किसान!

इसके अलावा जिले में गुलदार की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीएम और एसपी ने वन विभाग की टीम के साथ वार्ता कर योजना बनाई, जिससे किसी भी कांवड़िये पर गुलदार हमला न कर सके.

शिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए मोटा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा -निर्देश दिए गए हैं.
-संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details