उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कोरोना से बचाव के लिए पुलिस को छिड़काव मशीन और पीपीई किट

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोरोना से बचाव के लिए शनिवार को एसपी और डीएम ने 112 पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट के साथ छिड़काव मशीनें सौंपी.

etv bharat
पुलिसकर्मियों को पीपी किट दी गई

By

Published : Apr 4, 2020, 11:57 PM IST

बिजनौर: कोरोना वायरस से जूझ रहे पुलिसकर्मियों को शनिवार को एसपी और डीएम ने 112 पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मियों को पीपी किट के साथ छिड़काव मशीन वितरित की. यह पुलिसकर्मी रात और दिन समाज की सेवा में लगे हुए हैं.

इस महामारी से बचाव के लिए देश का प्रत्येक पुलिसकर्मी और अधिकारी दिन रात नागरिकों की जान बचाने के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहा है.

सभी पुलिसकर्मियों को दी गई पीपीई किट

एसपी संजीव त्यागी और डीएम रमाकांत पांडेय ने 112 वैन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी 112 पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दी है. वहीं प्रत्येक गाड़ियों में एक छिड़काव मशीन भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए दी गई है.

पुलिसकर्मियों को पीपीई किट दी गई

पुलिसकर्मियों को पीपीई किट से लैस गाड़ी मिली

पहले यह पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी को सैनिटाइज करेंगे. इसके बाद गाड़ी में बैठेंगे. साथ ही बचाव के लिए ऐसी जगह पर जाते समय यह पीपीई किट से अब लैस होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details