बिजनौर: जिले में हिन्दू युवा वाहिनी के दो गुट आमने सामने आ गए. 8 दिन पहले हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज ने पुरानी हिन्दू युवा वाहिनी को भंग कर दिया था. उसके बाद नई हिन्दू युवा वाहिनी का गठन किया गया था. हिन्दू युवा वाहिनी के पहले गुट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे गुट को फर्जी करार दे दिया. मंडल अध्यक्ष एनपी सिंह ने महामंडलेश्वर कैलाशा नंद की हिन्दू युवा वाहिनी को फर्जी बताया. उन्होंने इन लोगों पर अवैध रूप से धन उगाही करने का भी आरोप लगाया. प्रेस वार्ता के बाद दूसरा गुट भी जल्द ही प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखने की बात कह रहा है.
फर्जी हैं गुट के सदस्य
हिंदू युवा वाहिनी के दो गुट आए आमने-सामने, छिड़ा विवाद - बिजनौर हिंदी खबरें
बिजनौर में हिन्दू युवा वाहिनी को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए. यह विवाद पहले गुट के दूसरे गुट पर टिप्पणी करने की वजह शुरू हुआ. पहले गुट ने प्रेस वार्ता करके दूसरे गुट को फर्जी करार दे दिया.
जिले में हिन्दू युवा वाहिनी को लेकर दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बिजनौर जिले के रहने वाले डॉक्टर एनपी सिंह कई सालों से मुरादाबाद मंडल की हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी थे और कार्य भी कर रहे थे. 17 जनवरी को हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम सिंह राठौर, प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत गोपालदास और प्रदेश उपाध्यक्ष महंत नीरजदास महाराज ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया था. इसमें मनोज त्यागी को मुरादाबाद मंडल का हिन्दू युवा वाहिनी का प्रभारी बनाया गया है. वाहिनी के बिजनौर में जिला अध्यक्ष विश्वजीत चौधरी को बनाया गया है.
धन उगाही का लगाया आरोप
नई कार्यकारिणी गठित हो जाने के बाद पुराने पदाधिकारियों ने मोर्चा खोलते हुए रविवार को पीडब्लूडी के डाक बंगले में एक प्रेस वार्ता की. इसमें नई कार्यकारिणी के गठन को फर्जी बताते हुए नए पदाधिकारियों की तुलना असुरों कर दी गई. साथ ही सभी नए पदाधिकारियों को फर्जी बता दिया गया. हिन्दू युवा वाहिनी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर कैलाशांनन्द महाराज है. इन सभी पदाधिकारियों की तुलना असुरों से करते हुए सभी को फर्जी पदाधिकारी तक बता दिया गया. साथ ही एनपी सिंह ने दूसरे गुट पर धन उगाही करने का आरोप भी लगाया है.