बिजनौर: प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन और कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का दावा करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि बिजनौर के जिला अस्पताल देख आते तो शायद ऐसा दावा न करते. अस्पताल की दीवारें मरीजों के दर्द से कराह रही हैं, तो पूरा अस्पताल उनके परिजनों की चीख-पुकार से गूंज रहा है. चाहे जिस भी वार्ड में आप चले जाएं, कोई दवा के बिना तो कोई ऑक्सीजन के बिना तड़प रहा है. अस्पताल के डॉक्टर तय राउंड के अलावा क्या गरज कि मरीजों को देखने आ जाएं. चाहे कोरोना संक्रमित मरीज हों या किसी और बीमारी से ग्रसित. बिजनौर तो महज एक बानगी, बाकी जिला अस्पतालों की हालत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं.
कोई सुनने वाला नहीं
मरीजों के परिजनों का सीधा आरोप है कि न तो यहां कोई मेडिकल स्टाफ है और न ही ऑक्सीजन की सुविधा. स्वास्थ्य विभाग का कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी किसी को कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. परिजन अपने मरीजों को बचाने के लिए हर संभव उपाय में लगे हैं. यहां का नजारा देख किसी का भी कलेजा फट जाए, लेकिन मजाल है, जो जिले के डीएम या सीएमओ हरकत में आएं या आपकी शिकायत पर कुछ प्रतिक्रिया भी दें.