बिजनौरः जिले के नगीना तहसील के हूर नंगला गांव के रहने वाले धर्मपाल सिंह सैनी को बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में प्रदेश का संगठन महामंत्री बनाया गया है. संगठन में महामंत्री बनने के बाद परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. परिवार वालों का कहना है कि धर्मपाल सिंह सैनी ने यहां रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण की. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. देहरादून में पढ़ाई करने के बाद वह बीजेपी के आरएसएस संगठन में शामिल हो गए और देश और प्रदेश की सेवा में लग गए. आज उन्हें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश सरकार का संगठन महामंत्री बनाया है.
धर्मपाल सिंह सैनी के परिवार में चार भाई व दो बहनों में से एक बहन की मौत हो गई है. उनकी माताजी अभी जिंदा हैं. धर्मपाल सिंह सैनी भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. धर्मपाल सिंह सैनी के भाई खजान सिंह ने बताया कि मैं बड़ा भाई खजान सिंह, दूसरे नंबर पर आनंदपाल सिंह, तीसरे नंबर पर धर्मपाल सिंह और चौथे नंबर पर यशपाल सिंह हैं. माता भागवती ने बेटे के संगठन मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. साथ ही परिवार के अन्य लोग भी संगठन महामंत्री बनने पर खुश हैं. वहीं, क्षेत्र वासियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है.