उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार को बिजनौर में गरजेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - बिजनौर में केशव मौर्य की जनसभा

यूपी के बिजनौर में बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर एसपी सिटी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.

बिजनौर में केशव मौर्य की जनसभा
बिजनौर में केशव मौर्य की जनसभा

By

Published : Dec 7, 2021, 10:00 PM IST

बिजनौर:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को बिजनौर के नूरपुर तहसील के एक निजी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी सिटी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में बुधवार को 12 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बताया गया है कि 12 बजे उपमुख्यमंत्री नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. 1 बजे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जायजा लिया है.

एसपी सिटी ने बताया कि सोमवार दोपहर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे और कई विभागों के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details