उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुलिस अधिकारियों को फोन करके धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार - बिजनौर क्राइम

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश ने कुछ दिन पहले पुलिस के आला अधिकारियों को फोन करके धमकी दी थी. ऑडियो सामने आने पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों को फोन करके धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 7:17 PM IST

बिजनौर: जिले में एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक अपराधी का प्रधान पति सहित पुलिस अधिकारियों को धमकी देने वाला एक ऑडियो सामने आया था. इस ऑडियो में बदमाश ने गांव की प्रधान के पति इख्तियार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दी थी. वहीं इस ऑडियो में पुलिस के आला अधिकारी को भी बदमाश ने धमकी दे डाली थी. इस धमकी को लेकर बिजनौर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी रियाज को गिरफ्तार कर लिया है.

जनपद के किरतपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार को 10 हजार के इनामी बदमाश रियाज को गिरफ्तार किया है. रियाज ने कुछ दिन पहले गांव की प्रधान के पति इख्तियार को फोन पर मुकदमा वापस न लेने के लिए धमकी दी थी. इसी धमकी के दौरान अपराधी रियाज ने जनपद की पुलिस के आला अधिकारियों को भी धमका दिया था. ये धमकी भरा ऑडियो अभी 1 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अपराधी रियाज काफी समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर था. जनपद के इस हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस ने 10,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था. किरतपुर पुलिस ने स्वॉट टीम की मदद से इस अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बदमाश रियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल और एक तमंचा 315 बोर का भी बरामद किया है. यह बदमाश हिस्ट्रीशीटर है और 20 से ज्यादा मुकदमे इसके ऊपर दर्ज है. अभी हाल ही में इसने एक प्रधान पति को भी एक मुकदमा वापस लेने के लिए फोन पर धमकी दी थी. जिसकी ऑडियो सामने आया था. पुलिस इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और इसको जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details