बिजनौर:जिले केशिवाला कला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महिला किसान से बाइक सवार बदमाश कुंडल छीनकर भाग निकले. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
महिला खेत में छील रही थी गन्ना
महिला किसान के कानों से कुंडल नोचकर भागे बदमाश - बिजनौर समाचार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बदमाश महिला किसान के कानों से कुंडल नोचकर भाग गए. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई.
दरअसल, शिवाला कला थाना क्षेत्र स्थित मुस्तफाबाद निवासी नरेश चंद की पत्नी निर्वेश देवी अपने खेत में गन्ना छील रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने निर्वेश देवी से गन्ना मांगा. महिला किसान ने युवकों को गन्ना दे दिया. हालांकि, उस दौरान बदमाश गन्ना लेकर वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अज्ञात बाइक सवार फिर लौटे और महिला से फिर से गन्ने की मांग की और मौका पाकर महिला के कान के कुंडल नोचकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-बदमाशों ने ईंट-भट्ठा मालिक से लूटे तीन लाख रुपये
पीड़िता के पति ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. पुलिस ने बदमाशों की जंगल में कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. फिलहाल पीड़िता ने तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई और कुंडल बरामद करने की गुहार लगाई है. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि महिला किसान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई.