बिजनौर: जिले के कोतवाली थाने के चहशीरी मोहल्ले में रहने वाले एक बड़े व्यापारी से उधम सिंह के नाम के बदमाश द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने फिरौती मांगने को लेकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उधर इस फिरौती की घटना को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस विभाग ने आनन-फानन में व्यापारी को पुलिस सुरक्षा दी है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस फिरौती और रंगदारी मांगने वाले बदमाश की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
व्यापारियों ने मांगी सुरक्षा
बिजनौर के चाहशीरी मोहल्ले के रहने वाले व्यापारी मुनीर का शहर के अंदर इंडियन क्लॉथ हाउस और इंडियन फर्नीचर हाउस के नाम से दो बड़ा शोरूम है. व्यापारी के घर पर रविवार को कोई अज्ञात व्यक्ति नौकरानी साबिया को एक पत्र देकर मालिक को देने की बात कहकर चला गया. मुनीर अहमद ने जब पत्र देखा तो उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. पत्र उधम सिंह जेल के नाम से मिला था. उधर जहां इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष फैल गया है, वहीं व्यापारी सुरक्षा को लेकर भी परेशान हैं.