बिजनौर में नकली नोटों के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार - बिजनौर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
बिजनौर पुलिस ने इनामी बदमाश को दो लाख 58 हजार के नकली नोट और 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर जाली नोट बाजार में चलाने का काम करता था.
![बिजनौर में नकली नोटों के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार criminal arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9265836-385-9265836-1603329559085.jpg)
बिजनौर: जनपद के नगीना थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी और हिस्ट्रीशीटर सहित टॉप टेन वांछित अभियुक्त को दो लाख 58000 हजार के नकली नोट और 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर जाली नोट बाजार में चलाने का काम करता था. पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में भी जुटी हुई है.
एसपी बिजनौर ने बताया कि "गिरफ्तार बदमाश शाहिद का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से दो लाख 58 हजार के नकली नोटों में 2000 के नोट 500 के नोट और 200 के नोट बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के पास से चार हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसपी बिजनौर ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को ईदगाह के पास बढ़ापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसका साथी लईक अहमद अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. साथ ही अभियुक्त अवैध रूप से चरस की भी सप्लाई मार्केट में किया करता था. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त टॉप टेन अपराधी के साथ-साथ इनामी बदमाश भी है."