बिजनौर :जिले के कोतवाली देहात इलाके के नगीना में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार ने किसान की गर्दन दबोच ली. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. गुलदार सात महीने में 13 लोगों की जान ले चुका है. इसके अलावा 36 से ज्यादा लोगों को जख्मी भी कर चुका है. शहर से लेकर गांव तक गुलदार का आतंक है. लोग इस कदर दहशतजदा हैं कि रात में जागकर उन्हें अपने पालतू जानवरों की भी रखवाली करनी पड़ रही है.
लगातार हमले कर रहा गुलदार :नगीना इलाके के तेलीपुरा गांव के 72 साल के ब्रह्मपाल बुधवार की शाम चार बजे अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक गुलदार ने उनकी गर्दन दबोच ली. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. गुलदार ने इसी गांव के योगेंद्र पर भी हमला कर दिया था. इससे उसकी भी मौत हो गई थी. ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि गुलदार ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही है. जंगल में पिंजरा भी रखवा दिया गया है. इसके बावजूद वह पकड़ा नहीं जा रहा है. शाम ढलते ही खेत-खलियान से लेकर गांव की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसर जाता है. खौफ के कारण लोग बाहर नहीं निकलते हैं. किसान खेत से पशुओं के लिए चारा तक नहीं ला पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला