उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट - Nephew murdered uncle

बिजनौर में मामूली कहासुनी के बाद भतीजे ने चाचा (Nephew Murder Uncle in Bijnor) के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 6:21 PM IST

बिजनौर: जिले में मंगलार सुबह लगभग 4 बजेशराब के नशे में हुए विवाद के बाद भतीजे ने अपने चाचा की डंडे से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पहुंची पुलिस ने चाचा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद निवासी युवक ओमपाल ने अपने ही चाचा मगन सिंह की लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी. भतीजे ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि चाचा भतीजे में शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मगन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े-प्रेमिका की हत्या कर शव कमरे में बंद करके हो गया था फरार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इस घटना को लेकर एसपी देहात राम अर्ज ने फोन पर बताया कि चाचा मगन सिंह और भतीजा ओमपाल साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. इसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी भतीजे ने खल से चाचा के सिर पर वार कर दिया. ज्यादा खून बहने के कारण मगन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े-जमीनी विवाद के चलते दिन दहाड़े युवक की धारदार हथियार से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details