बिजनौर: लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को कुछ छूट दी गई है. हालांकि जिलों और राज्यों की सीमाओं पर पुलिस का पहरा है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर छूट है. ऐसे में चार बारातियों के साथ उत्तराखंड से बिजनौर निकाह करने जा रहे दूल्हे को यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर रोक लिया गया. बारात की अनुमति न होने के कारण दुल्हन को भी बार्डर तक आना पड़ा. हाफिज ने बॉर्डर पर ही दोनों को निकाह पढ़ा दिया.
बिजनौर: लॉकडाउन के चलते नहीं मिली इजाजत, दूल्हा-दुल्हन का बॉर्डर पर हुआ निकाह
देश में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का असर शादियों पर भी पड़ रहा है. गुरुवार को उत्तराखंड के एक दूल्हे को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर दुल्हन से निकाह की रस्य अदायगी करनी पड़ी.
दरअसल, उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल निवासी मुहम्मद फैसल का बिजनौर के नगीना में रहने वाली लड़की से 21 मई गुरुवार को निकाह होना तय हुआ था. लॉकडाउन की वजह से दूल्हा महज चार बारातियों संग दुल्हन विदा कराने घर से निकला था, लेकिन उसे उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश में जाने की इजाजत नहीं दी.
दूल्हे को सिर्फ बॉर्डर तक ही जाने की अनुमति मिली. ऐसे में दुल्हन को भी निकाह के लिए बॉर्डर पर तक आना पड़ा. यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर हाफिज ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़वाया. निकाह की रस्म अदायगी के बाद दूल्हा अपने 4 साथियों के साथ दुल्हन को विदा कराकर अपने घर उत्तराखंड ले गया.