बिजनौर: जनपद के नजीबाबाद थाने में सिपाही प्रदीप कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, सिपाही प्रदीप कुमार शनिवार को कार से बैराज रोड पर जा रहा था. इस दौरान दिल्ली-पौढ़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में जा गिरी.
बिजनौर: सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत - बिजनौर सड़क हादसे में सिपाही की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क दुर्घटना में नजीबाबाद थाने के सिपाही की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक सिपाही
हादसे में 32 वर्षीय सिपाही प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दी, जिसके बाद से मृतक घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Last Updated : May 10, 2020, 9:36 PM IST