बिजनौर: कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल में हुई मूल्यवृद्धि को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील ऑफिस पहुंचकर तहसीलदार को पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस महामारी में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से किसान और व्यापारी परेशान हैं. वहीं आम आदमी खुदकुशी करने को मजबूर है.
बिजनौर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन - bijnor latest news
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ लगातार विरोध कर रही हैं. इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है.
सरकार से बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग
पेट्रोल की बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस के नेता मुनीश त्यागी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता लगातार बढ़ रही कीमतों से त्रस्त है. वहीं आम आदमी अब आत्महत्या करने को मजबूर है. इस सरकार में लगातार बढ़ रही मंहगाई से किसान बेहाल है. वहीं व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका है. लगातार बढ़ रही महंगाई से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अगर केंद्र सरकार जल्द काबू नहीं करेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.