उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन - बिजनौर में कांग्रेस का प्रदर्शन

यूपी के बिजनौर में किसान यूरिया को लेकर परेशान हो रहे हैं. खाद की कमी से खाद बेचने वाले कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. इसी के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में यूरिया खाद की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

etv bharat
कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 27, 2020, 6:53 PM IST

बिजनौर: जिले में वर्तमान में किसानों के खेतों में धान की फसल खड़ी है. फसल अच्छी पैदा हो उसके लिए किसान को यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन खाद न मिलने से किसान परेशान हैं. खाद बेचने वाले उसकी कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. इसी के चलते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर यूरिया खाद की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जो समितियां चल रही हैं, उस सभी पर पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए. इससे समितियों से खाद की कालाबाजारी बन्द होगी. यदि ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर सड़ंकों पर उतरने पर मजबूर होगी. वैसे भी तराई क्षेत्र के किसान बाढ़ से बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन जिन किसानों की धान की फसल बाढ़ से सुरक्षित है, उनको खाद नहीं मिल पा रही है.

यूपी में यूरिया खाद की चोरी

सरकार और जिला प्रशासन को किसानों की इस समस्या का जल्द निस्तारण करना चाहिए. इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे है. कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी ने बताया कि बिजनौर में सरकारी समितियों में यूरिया खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. इस सरकार में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सरकारी समितियों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है. खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं. अगर प्रदेश सरकार द्वारा यूरिया खाद की चोरी पर लगाम नहीं कसी गई तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details