बिजनौर :नगर पालिका अध्यक्ष रुखसाना परवीन पर चमोली आपदा में जान गंवाने वालों की श्रद्धांजलि सभा में मौन न रखने के मामले में सभासदों ने अपमान का आरोप लगाया है. उत्तराखण्ड आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए तमाम सभासदों ने दो मिनट का मौन रखा था. इसी बीच चेयरपर्सन सदन के बीच से उठकर चली गईं. वहीं नाराज सभासद इस प्रकरण की शिकायत डीएम से करने की बात कह रहे हैं. इसके बाद नगर पालिका बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई.
मीटिंग से चली गईं चेयरपर्सन
दरअसल शुक्रवार को बिजनौर नगर पालिका बोर्ड की बैठक प्रस्तावित थी. बोर्ड की बैठक में नगर पालिका के सभी सभासद और ईओ सहित नगर पालिका अध्यक्ष रुखसाना परवीन मौजूद थीं. सभासदों ने कहा कि बोर्ड की मीटिंग शुरू होने से पहले उत्तराखण्ड आपदा में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया जाए. वहीं जिन सभासदों की हाल ही में मौत हुई है, उनकी आत्मा की शांति के लिए भी मौन धारण किया जाए. सभासदों के इतना कहते ही चेयरपर्सन रुखसाना ने कहा कि पहले एजेंडा पास होगा. तमाम सभासद खड़े होकर मृतकों के लिए दो मिनट का मौन धारण करने लगे, इस दौरान चेयरपर्सन बोर्ड की मीटिंग से चली गईं.
'चेयरपर्सन ने आपदा में मरने वालों का अपमान किया'
चेयरपर्सन के जाने से नाराज सभासदों का कहना है कि चेयरपर्सन ने आपदा में मरने वालों का अपमान किया है. वहीं नाराज तमाम सभासद डीएम से चेयरपर्सन की शिकायत करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है.