बिजनौर: बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मलूक नागर ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन कराया. लोकसभा चुनाव 2014 में भी बसपा के टिकट पर मलूक बिजनौर सीट से चुनाव लड़े थे. बसपा ने एक बार फिर से मलूक नागर पर भरोसा जताया है.
बिजनौर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर ने पर्चा दाखिल किया - बिजनौर न्यूज
बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मलूक नागर ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन करवाया. मलूक नागर पर मायावती ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.
बिजनौर लोकसभा सीट पर मलूक नागर गठबंधन के प्रत्याशी बनाए गए हैं. मलूक नागर अब तक दो बार विधानसभा चुनाव और एक बार लोकसभा चुनाव 2014 में बिजनौर से बसपा सीट से लड़ चुके हैं. लेकिन इसमें मलूक नागर को हार मिली थी. मलूक नागर पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.
गठबंधन प्रत्याशी ने नामांकन कराने के बाद बताया कि बीजेपी सांसद ने कोई काम इस लोकसभा सीट पर नहीं किया है. जिससे जनता नाराज दिख रही है. वह विकास और अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. अबकी बार जनता विकास के मुद्दों को लेकर वोट करेगी और उन्हें जिताने का काम करेगी.