उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में CM योगी की गाड़ी हुई खराब, अफसरों में मचा हड़कंप - बिजनौर में CM योगी की कार खराब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath visit Bijnor) ने शनिवार को बिजनौर का दौरा किया. CM योगी की गाड़ी अचनाक रास्ते में खराब (CM Yogi adityanath car damaged in Bijnor) हो गई. इस घटना से अफसरों में हड़कंप मच गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 4, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 3:17 PM IST

बिजनौर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath visit Bijnor) की शनिवार को बिजनौर में गाड़ी खराब हो गई. गाड़ी खराब (CM Yogi adityanath car damaged in Bijnor) होने से अफसरों में हड़कंप मच गया. सीएम गाड़ी से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से दारानगर गंज के विदुर कुटी के लिए रवाना हुए थे, तभी यह घटना हुई.

जिले में विदुर कुटी से लौटते समय सीएम योगी की गाड़ी अचानक रास्ते में खराब होकर खड़ी हो गई. मुख्यमंत्री की गाड़ी खराब होने से अफसर घबरा गए. सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को सुरक्षा घेरे में लेकर दूसरी गाड़ी में मुख्यमंत्री को बैठाकर रवाना किया.

cm योगी की गाड़ी खराब होने का वीडियो
शनिवार की देर रात करीब 9.15 बजे के आस-पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Bijnor) का काफिला विदुर कुटी से लौट रहा था. तभी जानी के चौराहे के पास सीएम (CM Yogi adityanath visit Bijnor) की गाड़ी अचानक से खराब होकर बंद हो गई. इसका अभी पता नहीं चल पाया कि सीएम की गाड़ी अचानक से कैसे खराब हो गई. बताया जा रहा है कि काफिले में मुख्यमंत्री की गाड़ी के अलावा एक और गाड़ी उनके लिए आरक्षित चल रही थी.

पढें-पूर्व विधायक राम नरेश रावत के निधन पर सीएम योगी ने जताया गहरा शोक

जिले के जानी के चौराहे के पास अचानक से मुख्यमंत्री (CM Yogi adityanath visit Bijnor) की गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई और गाड़ी अचानक बंद हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को सुरक्षा घेरे में लेकर सीएम को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया. वहीं, मुख्यमंत्री के सुरक्षित रवाना होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली.

पढें- CM योगी पहुंचे रामपुर, 72 करोड़ की 22 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Last Updated : Sep 4, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details