बिजनौरः जिले में सोमवार से शुरू हो रही गंगा यात्रा में गंगा पूजन के बाद मुख्यमंत्री सभा स्थल पर जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत जगह पर गंगा निवास करती हैं, जिससे यहां के किसानों को काफी लाभ है. योगी ने कहा हमारे प्रभारी मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ता गंगा किनारे के गांवों में प्रवास कर जागरूकता फैलाएंगे. सीएम ने कहा हम गंगा किनारे किसानों को फलदार पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे. इसमें किसानों को सब्सिडी के अलावा एक्सपोर्ट की भी सुविधा दी जाएगी.
बिजनौर से कानपुर जाएगी गंगा यात्रा
सीएम ने कहा कि बिजनौर को महात्मा विदुर की धरती के नाम से भी जाना जाता है. इस भूमि को कोटि नमन करता हूं. मां गंगा ने हजारों वर्षों से देश के बड़े भू-भाग को अपने जल से सिंचित किया है और हमें मोक्ष प्रदान करने का काम किया है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2014 में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. इसको लेकर ये गंगा यात्रा आज दो जगह से शुरू हो रही है. बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर. ये दोनों यात्राएं 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेंगीं.