बिजनौर: जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक का शव गंगा खादर इलाके में रेत पर पड़ा मिला है. शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर मृतक के घर वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. शव मिलने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.
कोतवाली शहर के प्रगति विहार कॉलोनी का रहने वाला रोहित नाम का युवक जिला अधिकारी कार्यालय बिजनौर में लिपिक के पद पर तैनात था. 17 सितंबर को शाम 08:15 बजे से रोहित बिना घर पर बताए कहीं चला गया था. इसके बाद रोहित के भाई सोहित ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बिजनौर: रेत पर पड़ा मिला लापता सरकारी कर्मचारी का शव - बिजनौर समाचार
बिजनौर में जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक का शव बरामद हुआ है. मृतक के घर वालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी. शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
पोस्टमार्टम हाउस
कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण छह महीने से मृतक युवक निलंबित चल रहा था. फिलहाल जांच के दौरान पता चला है कि मृतक नशे का आदी था. शव मिलने के बाद एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा.