उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर का कहर, टक्कर से मासूम की मौत - road accident in bijnor

यूपी के बिजौनर से सड़क हादसे में एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

badhapur kotwali
बढ़ापुर कोतवाली

By

Published : May 4, 2020, 6:41 PM IST

बिजनौर: जनपद के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

हाथ धोकर जा रहा था मासूम
मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ापुर का है. यहां के लालसराय मोहल्ले का निवासी 5 वर्षीय कासिम अपने घर के बाहर बने नल से हाथ धोकर जा रहा था. तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पिता दादा को दफनाकर लौटा
बता दें कि मासूम का पिता अपने पिता को दफनाकर घर लौटा ही था कि उसके बच्चे की भी मौत हो गई. एक दिन में दादा और पोते की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details