उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में जर्जर छत गिरने से बच्चे की मौत, 3 लोग घायल - Bijnor latest news

बिजनौर में घर की छत गिरने से दो बच्चे समेत माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

etv bharat
बिजनौर में घर की छत गिरने से एक बच्चे की मौत

By

Published : Aug 8, 2022, 4:27 PM IST

बिजनौरः जनपद केथाना कोतवाली शहर के एक गांव में एक घर की छत गिरने से दो बच्चे और उसके माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायल माता-पिता और एक बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि थाना कोतवाली शहर के खत्रीयान मोहल्ले में रहने वाले इकरार पत्नी सन्नो सहित दोनों बच्चे कैफ और सैफ घर में सो रहे थे. सोते समय अचानक छत गिर गई. इस हादसे में कैफ की मौत हो गई है. जबकि सैफ को गंभीर हालत में घायल माता-पिता के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-चार किलो चांदी लूटकर भागे प्रतापगढ़ के तीन सिपाही, गिरफ्तार

इस घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टर आनंद का कहना है कि मकान की जर्जर छत गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि एक घायल बच्चे का उसके माता-पिता के साथ इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद से मृतक बच्चे की घायल मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details