उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोली नहीं गोली से जनता को समझा रहे हैं यूपी के सीएम: चंद्रशेखर आजाद - भीम आर्मी के संस्थापक

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने यूपी सरकार को तानाशाही सरकार बताया.

etv bharat
चंद्रशेखर आजाद.

By

Published : Feb 10, 2020, 8:56 PM IST

बिजनौर: सीएए और एनआरसी को लेकर 20 दिसंबर को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया था. इस प्रदर्शन में नहटौर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति अनस और सुलेमान की गोली लगने से मौत हो गई थी. साथ ही कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस प्रदर्शन में मरने वालों के परिजनों से भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की. बता दें कि इस प्रदर्शन में 13 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

प्रदर्शन के दौरान घायलों और मृतकों के परिजनों से मिले चंद्रशेखर आजाद.

सीएए और एनआरसी को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार और प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान दिया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पुलिस द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान जो 2 लोगों की मौत हुई थी और जो गोलीबारी हुई थी, उसमें जिसे आईपीएस या डीएम की मौजूदगी में गोली चली है. उन अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दूंगा.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: जानकारी के बाद भी टूटी पटरी से गुजरी हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यूपी की गवर्नमेंट तानाशाही कर रही है. यह सरकार बोली और गोली से जनता को समझाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून सविधान को ताक पर रखकर बनाया गया है, इसलिए इसे जनता मान नहीं रही है. साथ ही प्रधानमंत्री से जो गलती हुई है, उसे प्रधानमंत्री स्वीकार करें और इस कानून को वापस लें. भीम आर्मी इस कानून का लगातार विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details