बिजनौर: सीएए और एनआरसी को लेकर 20 दिसंबर को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया था. इस प्रदर्शन में नहटौर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति अनस और सुलेमान की गोली लगने से मौत हो गई थी. साथ ही कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस प्रदर्शन में मरने वालों के परिजनों से भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की. बता दें कि इस प्रदर्शन में 13 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
सीएए और एनआरसी को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने यूपी सरकार और प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान दिया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह हाईकोर्ट गए थे. हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पुलिस द्वारा मामले की एफआईआर दर्ज की जाए. साथ ही इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान जो 2 लोगों की मौत हुई थी और जो गोलीबारी हुई थी, उसमें जिसे आईपीएस या डीएम की मौजूदगी में गोली चली है. उन अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दूंगा.