उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल - bijnor muslim family

केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के फैसले के बाद देश भर में खुशी का माहौल है. बिजनौर के एक मुस्लिम परिवार ने भी इस फैसले पर खुशी जताई.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुश का माहौल.

By

Published : Aug 6, 2019, 7:06 PM IST

बिजनौर:कश्मीर से अनुच्छेद 370 के फैसले के बाद जिले के नजीबाबाद के महबूब के परिवार में खुशी का माहौल है. केंद्र सरकार का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को लेकर महबूब ने 15 साल पहले के माहौल को ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मुस्लिम परिवार में खुशी का माहौल.
स्थानीय निवासी महबूब ने ईटीवी भारत से की बातचीत-नजीबाबाद के मोहल्ला संतोमालन निवासी महबूब ने बताया कि 15 साल पुरानी बात है. वह उस समय कश्मीर में सेना के कैंप में कारपेंटर का काम करते थे. वहां उन्हें कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मझगांव निवासी अकबर बट की अतीका से प्रेम हो गया. दोनों ने निकाह करने का फैसला लिया, लेकिन वहां के खौफ के माहौल और अतिका के परिजनों के विरोध के चलते दोनों ही डरे हुए थे. फिर दोनों वहां से जान बचाकर नजीबाबाद लौट आए.

पढ़ें: बाराबंकी: धारा 370 खत्म होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर
इसके कुछ दिन बाद ही कश्मीर की पुलिस नजीबाबाद आ पहुंची, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकाम रही. समय बीतने के साथ-साथ करीब छह साल पहले महबूब की उसके ससुराल वालों से बात होनी शुरू हुई.


अनुच्छेद 370 के फैसले पर महबूब और उनकी पत्नी अतिका ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे खौफ का माहौल खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details