बिजनौरः 6 जनवरी को थाना नजीबाबाद क्षेत्र के भोगपुर गांव में एक गुलदार ने स्कूली छात्र को अपना निवाला बना लिया था. साथ ही कुछ ही देर बाद एक किसान पर हमला कर घायल कर दिया था. बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. बुधवार को वन्य जीव हत्या के मामले में नजीबाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.
एसपीटी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 6 जनवरी को थाना नजीबाबाद के भोगपुर गांव के रहने वाले छात्र प्रशांत को स्कूल से बाहर निकलने पर एक गुलदार ने हमला कर मार दिया था. इस घटना के बाद गुलदार वहीं बैठा रहा और गांव की भीड़ ने एकत्र होकर गुलदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.