उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः गुलदार मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित - गुलदार ने किया किसान पर हमला

यूपी के बिजनौर में गुलदार के हमले में एक छात्र की मौत हो गई थी, जबकि एक किसान को घायल हो गया था. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने गुलदार को मारने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
गुलदार के मारे जाने के बाद जुटी लोगों की भीड़.

By

Published : Jan 8, 2020, 5:39 PM IST

बिजनौरः 6 जनवरी को थाना नजीबाबाद क्षेत्र के भोगपुर गांव में एक गुलदार ने स्कूली छात्र को अपना निवाला बना लिया था. साथ ही कुछ ही देर बाद एक किसान पर हमला कर घायल कर दिया था. बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने गुलदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. बुधवार को वन्य जीव हत्या के मामले में नजीबाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.

गुलदार को मारने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज.

एसपीटी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 6 जनवरी को थाना नजीबाबाद के भोगपुर गांव के रहने वाले छात्र प्रशांत को स्कूल से बाहर निकलने पर एक गुलदार ने हमला कर मार दिया था. इस घटना के बाद गुलदार वहीं बैठा रहा और गांव की भीड़ ने एकत्र होकर गुलदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: मासूम की जान लेने वाला गुलदार गुस्साए ग्रामीणों का बना शिकार

वहीं इस घटना को लेकर बीएसए महेश चंद ने बताया कि विद्यालय परिसर से छात्र को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. इस घटना में हमारे अध्यापकों की भी लापरवाही सामने आई है. इसलिए मैंने स्कूल के प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वह स्कूल के बाहर की बाउंड्री वाल को ऊंचा करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details