उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने वित्तविहीन शिक्षकों को लेकर किया बड़ा एलान - वित्तविहीन प्रबंधक व शिक्षक सम्मेलन

कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं और समाधान को लेकर एक समिति के गठन का एलान किया है. यह समिति रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के सामने पेश करेगी.

वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गठित होगी समिति.

By

Published : Jul 13, 2019, 4:20 AM IST

बिजनौर: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान शुक्रवार को वित्तविहीन प्रबंधक व शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को नई दिशा दिखाता है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों का पूरा ध्यान रख रही है.

वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गठित होगी समिति.

खेल पर ध्यान दें शिक्षक-

  • कैबिनेट मंत्री ने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या और उसके समाधान के लिए समिति का गठन करने का एलान किया.
  • समिति मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
  • चेतन चौहान ने कहा कि शिक्षक बच्चों की पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दें.
  • शिक्षक देशहित के बारे में बच्चों को बताएं.

मदरसे में मिले अवैध हथियार को लेकर चेतन चौहान ने कहा कि इस तरह से शिक्षा के मंदिर में अगर किसी व्यक्ति द्वारा कोई गलत काम किया जा रहा है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details